January 9, 2025

धर्मशाला के टिप्पा में तीन से छह नवंबर तक आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल

0

धर्मशाला / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत

धर्मशाला के टिप्पा में तीन नवंबर से लेकर छह नवंबर तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने वीरवार को फिल्म फेस्टिवल के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वर्ष-2012 से धर्मशाला में फिल्म फेस्टिवल आरंभ हुआ था पिछले दो वर्षों में कोविड के कारण फिल्म फेस्टिवल वर्चुअल आयोजित किया गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने फिल्म फेस्टिवल में देश ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्में भी शामिल की जाएंगी इसमें देश तथा विदेशों से कई लोग फेस्टिवल में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में अपने अपने विभागों से संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कारगर कदम उठाएं।

इससे पहले फिल्म फेस्टिवल की प्रबंधक ऋतु सरीन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए फिल्म फेस्टिवल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म फेस्टिवल से पहले महाविद्यालयों तथा विद्यालय के छात्रों के धर्मशाला कालेज के ओडिटोरियम में स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाएगी ताकि नवोदित कलाकारों को भी आगे बढने का अवसर प्रदान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *