Site icon NewSuperBharat

राज्यसभा के सभापति ने लैंगिक समानता स्‍थापित करते हुए उप-सभापतियों के पैनल में पचास प्रतिशत महिला सदस्यों को किया मनोनीत

पैनल में शामिल सभी चार महिलाएं पहली बार राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं

श्रीमती एस फांगनोन कोन्याक नागालैंड से चुनी गई पहली महिला सदस्‍य हैं जिन्‍हें उप-सभापतियों के पैनल में मनोनीत किया गया  

इस मानसून सत्र से राज्यसभा के सभापति सदन का कामकाज पूरी तरह से डिजिटल रूप से कर पाएंगे

नई दिल्ली / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्यसभा के सभापति  जगदीप धनखड़ ने चार महिला सांसदों को उप-सभापतियों के पैनल में मनोनीत किया है।

यह भी उल्लेखनीय है कि पैनल में मनोनीत की गई सभी महिला सदस्य पहली बार सांसद चुनी गई हैं और श्रीमती एस फांगनोन कोन्याक नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला हैं।

मानसून सत्र से पहले पुनर्गठित पैनल में कुल आठ नाम हैं, जिसमें से आधी महिलाएं हैं। उच्च सदन के इतिहास में यह पहला मौका है कि उप-सभापतियों के पैनल में महिला सदस्यों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है।

एक अन्य उल्लेखनीय फैसले में राज्यसभा के सभापति सदन का कामकाज पूरी तरह से डिजिटल रूप से कर सकेंगे। राज्यसभा के सभापति सदन के कामकाज के संचालन से जुड़े मामलों, सदन में उपस्थिति, बोलने वाले सदस्यों के विवरण और अन्य महत्‍वपूर्ण जानकारी के लिए  इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट का उपयोग करेंगे।

उप-सभापतियों के पैनल में मनोनीत महिला सदस्यों का विवरण इस प्रकार हैं-

श्रीमती पीटी उषा:

श्रीमती एस. फांगनोन कोन्याक:

डॉ. फौजिया खान :

श्रीमती सुलता देव:


उपरोक्त महिला सदस्यों के अलावा, श्री वी विजयसाई रेड्डी, श्री घनश्याम तिवारी, डॉ. एल. हनुमंथैया और श्री सुखेंदु शेखर रे को भी उप-सभापतियों के पैनल में मनोनीत किया गया है।

Exit mobile version