हमीरपुर / 3 जून / रजनीश शर्मा
लोकसभा में भाजपा की परम्परागत सीट रही हमीरपुर इस बार मुकाबले में उलझ गई है। भाजपा जीते या फिर कांग्रेस , इस बार जीत हार का अंतर कम रहने वाला है। अब 4 जून को फैसला होगा कि हमीरपुर सीट पर किसकी जीत होती है. कांग्रेस के सतपाल रायजादा ने भाजपा के परम्परागत गढ़ वाली हमीरपुर सीट पर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया और चुनाव को दिलचस्प दौर में पहुँचाया। भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना के अलावा मंडी जिला के धर्मपुर और कांगड़ा जिला के देहरा और जसवा प्रागपुर तक मतदाताओं को प्रभावित किया।
रेल, अग्निवीर, नेशनल हाईवे के मुद्दों पर रायजादा रहे हमलावर : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर चार बार के सांसद है और केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा लगातार उन्हें हमीरपुर ऊना रेल, ऊना तलवाड़ा रेल, अग्निवीर और हमीरपुर से मंडी वाया समीरपुर बन रहे नेशनल हाइवे को लेकर हमलावार रहे है। अनुराग ठाकुर द्वारा कई क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की अधूरी घोषणाएं को लेकर भी रायजादा ने निशाना साधा।
अनुराग ने मोदी लहर के साथ हिंदुत्व को बनाया मुख्य मुद्दा : उधर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपनी जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ताकत, हिंदुत्व , राममंदिर जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठा मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।