इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में लोहड़ी और मकर संक्रांति का मनाया गया पर्व
ऊना / 15 जनवरी / राजन चब्बा /
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व। लोहड़ी
का त्योहार पूरा देश जोरो शोरो से मनाता है. हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी का
त्योहार मनाया गया पहले इस त्योहार को केवल कुछ ही राज्यों जैसे की हरियाणा, पंजाब,
हिमाचल प्रदेश, दिल्ली आदि में मनाया जाता था, लेकिन बढ़ते ट्रेंड और खुशी को बाटने के लिए
देश के अन्य हिस्सों में भी लोग इस त्योहार को मनाने लगे. इस दिन नई फसलों की पूजा होती
है, अग्नि जलाकर उसमें गुड़, मूंगफली, रेवड़ी, गजक, पॉपकॉर्न आदि को अर्पित किया जाता है.
इसके बाद परिवार के साथ-साथ आस पास के लोग उस अग्नि की परिक्रमा करते हैं, गिद्दा करते
हैं और गीत गाकर इस दिन जश्न मनाते हैं।
रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. जगदेव सिंह राणा ने बताया कि जहां लोहड़ी मिलकर खुशियां बांटने का
त्योहार है, वहीं मकर संक्रांति ऋतु परिवर्तन सूर्य के उत्तरायण में जाने का त्योहार है।
विद्यार्थियों ने भंगड़ा, ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने मूंगफली, रेवड़ियां और
गचक बांटकर लोहड़ी को और भी खुशनुमा बना दिया।
टीम निदेशक गुरपाल राणा, निहारिका अग्निहोत्री, नवदीप धीमान राकेश बीटन और समस्त
स्टाफ तथा विद्यार्थियों का भी धन्यवाद किया गया।