Site icon NewSuperBharat

बेखौफ घूम रहे मादा तेंदुआ और शावक

शिमला / 07 सितंबर / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के वन परिक्षेत्र उरला के सिल्हस्वाड़ वन बीट में एक मादा तेंदुआ और उसके 4 शावक बेखौफ घूमते देखे गए। बीते गुरुवार रात को वन विभाग की टीम, जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रत्न शामिल थे, जंगल में रात्रि गश्त पर थी।

गाड़ी की लाइट से थोड़ी घबराहट

घतासनी-बरोट राजमार्ग पर सिल्हस्वाड़ के पास वन विभाग की टीम का सामना मादा तेंदुआ और उसके शावकों से हुआ। ये सभी जंगल से सड़क की तरफ आ रहे थे। टीम ने अपनी गाड़ी को रोका और गाड़ी की तेज लाइट को देखकर मादा तेंदुआ और उसके शावक थोड़े घबराए। हालांकि, उन्होंने अपनी दिशा नहीं बदली और जंगल की ओर बढ़ते चले गए।

Exit mobile version