November 25, 2024

23 फरवरी से आरम्भ हुए प्रचार अभियान के तीसरे दिन आज स्वर साधना कला मंच द्वारा ठियोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नोहाल व सतोग को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में करवाया अवगत

0

शिमला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत


23 फरवरी से आरम्भ हुए इस विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन आज स्वर साधना कला मंच द्वारा ठियोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नोहाल व सतोग, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा मशोबरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डबलू व झनेड़ घाट में कलाकारों ने ‘प्रदेश का बढ़ता जाता विश्वास, सबका साथ और सबका विकास’ समूह गान से प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।


कलाकारों ने गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से बताया कि हर घर को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अतिरिक्त सौर सिंचाई योजनाएं जैसी नई योजनाएं आरम्भ की गई हैं। सिंचाई योजनाओं के माध्यम से फसलों में विविधता लाने और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कृषकों की आय में वृद्धि की जा सके।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने तथा उनकी अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर करने के उद्देश्य से जनमंच आरम्भ किया गया है। प्रदेशभर में मंत्रियों के नेतृत्व में प्रत्येक माह जनमंच आयोजित किए जा रहे हैं। जनमंच में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहते हैं, जिससे अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने में सहायता मिल रही है।

कलाकारों ने ‘गांव-गांव शहर-शहर में ये अभियान चलाया है छोड़ नशे की बुरी आदत सबको ये समझाना है’ समूह गान के माध्यम से बताया कि नशे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज और प्रदेश का उद्धार करते हैं। नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहकर हम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे देश व प्रदेश की उन्नति होगी।
इस अवसर पर कलाकारों ने कोरोना महामारी के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया।  
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डबलू के प्रधान ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत झनेड़ घाट के प्रधान सुरेन्द्र, ग्राम पंचायत नोहाल के प्रधान भगत राम, ग्राम पंचायत सतोग के प्रधान शाउणु राम तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *