कामरेड रामचन्द आदर्श राबमापा रैहन में किया गया पौधारोपण ।
फतेहपुर / 24 अगस्त / रीता ठाकुर
सोमबार को उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते कामरेड रामचन्द्र राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में प्रधानचार्य कुसुम गुलेरिया की मौजूदगी में स्कूल कैम्पस में पौधारोपण किया गया ।
इस दौरान प्रधानचार्य ने कहा पर्याबरण को संबारने ब सुरक्षित रखने की जिम्मेबारी हम सब की बनती है इसलिये हर ब्यक्ति को पर्याबरण सरक्षंण के लिये हर बर्ष ज्यादा नही तो कम से कम एक -एक पौधा लगाते हुए उसकी देखभाल भी करनी चाहिए ।
इस मौके पर एनएसएस एबं स्कॉट एंड गाइड प्रभारी कुलबीर सिंह ,शशि बाला ,रबिन्द्र सिंह ,राजीब चंबियाल ,बुद्धि सिंह ,रजिंदर पाल ,रजिंदर शर्मा ,सचिन जसवाल ,राम सिंह ,अजित सिंह आदि उपस्थित रहे ।फोटो कैप्शन -स्कूल कैम्पस में पौधारोपण करते हुए ।