फतेहपुर / रीता ठाकुर
हिमाचल गृहणी सुबिधा योजना के तहत शुक्रबार को विश्राम गृह फतेहपुर में खाद्य एबं आपूर्ति बिभाग दबारा गैस आबंटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे प्रदेश महामंत्री भाजपा एबं पूर्ब प्रत्याशी कृपाल परमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ।इस मौके पर उपस्थित गृहणियों को संबोधित करते उन्होंने कहा 80 के दशक से घरेलू गैस का वितरण शुरू हुआ था इन चालीस सालों में तीस साल कांग्रेस ने राज किया लेकिन उन्हें गृहणियों की रसोई से निकलने बाला धुआं दिखाई नही दिया ।कहा जब पहली बार केंद्र में मोदी सरकार सत्तासीन हुई तो उन्होंने देश की चार करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा था ।लेकिन खुशी की बात यह है की आज की तारीख में लक्ष्य से दो गुना ज्यादा गैस सिलेंडर वितरित किये जा चुके हैं ।वहीं खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र राठौर ने बताया खंड फतेहपुर में अब तक 1525 निशुल्क गैस सिलेंडर दिए जा चुके हैं ।बताया आगामी तीस सितंबर तक कुल 3000 सिलेंडर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है ।बताया शुक्रबार को 308 पात्र गृहणियों को सिलेंडर वितरित किये जायेंगे ।
: फोटो कैप्शन -गैस वितरण कार्यक्रम दौरान उपस्थित महिलाएं