फतेहपुर /रीता ठाकुर
तत्कालीन धूमल सरकार के समय स्थानीय भाजपा बिधायक एबं पूर्ब सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत के अनुरोध पर फतेहपुर में राज्यस्तरीय स्वतन्त्रता दिबस बड़ी धूमधाम से मनाया गया था ।इस दौरान क्षेत्रीय स्बतन्त्रता सेनानी बजीर राम सिंह पठानिया को श्रदांजली देने के उद्देश्य पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बिधानसभा मुख्यालय फतेहपुर में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी ।जिस पर अमल करते हुए लोकनिर्माण बिभाग दबारा स्टेडियम का निर्माण भी करबा दिया गया ।लेकिन उपरोक्त स्टेडियम खेल बिभाग के अधीन होने कारण भी बदहाल होता हुआ जुआरियों ,नशेड़ियों का अड्डा बनता हुआ कबूतरखाना बन चुका है ।वहीं भबन की बायरिंग भी उखड़ चुकी है या उखाड़ दी गई है ।भबन की दुर्दशा देख खेल प्रेमी भी काफी निराश है ।खेल प्रेमियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि स्बतन्त्रता सेनानी को दी गई श्रदांजली को जाया न करते हुए स्टेडियम की देखभाल ब रखरखाब रखने के लिये तुरन्त खेल बिभाग को निर्देश दिए जाए । ताकि महाराणा प्रताप झील क्षेत्र के किनारे बना स्टेडियम राष्ट्रीय खेल कैलेंडर के मानचित्र पर भी आ सके ।वताया स्टेडियम का उदघाटन स्थानीय मौजूदा बिधायक सुजान सिंह पठानिया दबारा अपने पिछले कार्यकाल में ही कर दिया गया था ।फिर भी इसकी पर्याप्त देखभाल ब रखरखाब न होने कारण एक तरफ जहां खेल प्रेमियों की भाबनाओं को ठेस पहुंच रही है तो वहीं सरकारी पैसे की भी बेकद्री हो रही है ।
: फोटो कैप्शन -फतेहपुर में बना स्टेडियम बन चुका है कबूतरखाना ।