फतेहपुर / 05 अक्तूबर / रीता ठाकुर
सोमबार को क्षेत्र के डीजे संचालकों ने क्षेत्र के समाजसेबी रमेश दत्त कालिया के नेतृत्ब में एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा को निबेदन पत्र भेजते हुए डीजे के संचालन की अनुमति की अपील की है ।डीजे संचालकों ने बताया उन्होंने बैंको से कर्ज लेकर बिबाह -शादियों सहित अन्य खुशी के कार्यक्रमो में लोगों के मनोरंजन के लिये साउंड सिस्टम खरीद रखे हैं लेकिन कोरोना काल के शुरुआती चरण से पहले से ही उनका काम बंद पड़ा है जिस कारण झा उन्हें परिबार सहित खुद का पेट भरना मुश्किल हो रहा है तो वहीं बैंको से भी कर्ज बसूली के नोटिस उन्हें थमाए जा रहे हैं जिस कारण बो खासे परेशान हैं ।
उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से निबेदन किया है कि उन्हें भी डीजे संचालक की अनुमति दी जाए ताकि बो भी अपना ब परिबार का पालन पोषण करते हुए बैंको का कर्ज चुकाने में सक्षम हो पाए ।इस मौके पर सचिन कुमार ,योगराज ,सुरेश कुमार ,गुरदियाल सिंह ,रजिंदर कुमार ,बिक्की ,अरुण कुमार ,दबिन्दर कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन -जिलाधीश कांगड़ा को एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से निबेदन पत्र भेजते डीजे संचालक