सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं हो रहा का पालन तो कहीं अबहेलना ।
फतेहपुर / 05 अक्तूबर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर के तहत पड़ती एसबीआई कि शाखा के परिसर में उपभोक्ताओं के लिये बैठने की ब्यबस्था न होने कारण मजबूरी में उपभोक्ताओं को एक -दूसरे के साथ चिपक कर खड़े रहना पड़ रहा है जिस कारण जहां कोरोना काल में उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर पा रहे हैं तो वहीं उपभोक्ताओं की भीड़ देख नोटबन्दी की यादें भी तरोताजा हो रही हैं ।
वहीं सिबिल अस्पताल फतेहपुर में भी सोमबार को मरीजों को भीड़ रही जिसमे जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते देखा गया तो वहीं दूसरी तरफ अबहेलना होती देखी गई ।हो कुछ भी लेकिन कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करने में जहां लोग चूक कर रहे हैं तो वहीं प्रशासन भी कोई खास रुचि नही दिखा रहा है ।वहीं इस पर जब एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा के साथ फोन पर बात की तो कहा कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हम सब का दायितब बनता है तो वहीं एसबीआई शाखा फतेहपुर के प्रांगण में बरिष्ट नागरिकों को बैठने का स्थान मिले इसके बारे में शाखा प्रबन्धन को निर्देश दिए जाएंगे ।फोटो कैप्शन -एसबीआई शाखा फतेहपुर के सामने उमड़ी भीड