फतेहपुर / 02 अक्तूबर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के कस्बा गोलबां से सबंधी रिटायर्ड अध्यापक देस राज शास्त्री ने क्षेत्र के करीब दस गाबों के लिये सुबिधाओं से लैस आखिरी धाम जनिकी श्मशान घाट बनबाने का बेड़ा उठाया है ।
एक भेंटबार्ता में रिटायर्ड अध्यापक देश राज शास्त्री ने बताया मौसम की विपरीत परिस्थितियों दौरान जब क्षेत्र मे किसी की मृत्यु हो जाती थी तो अंतिम यात्रा में शामिल होने बाले लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ता था ।जहां तक कुछ लोग मृतक को अंतिम श्रदांजली देने के लिये श्मशान घाट तक नही जा पाते थे । जिसके चलते उनके मन में सुविधायुक्त आखिरी धाम बनबाने की मंशा जगी ।जिस पर उन्होंने गांवबासियों से सलाह मशविरा करने उपरांत कार्य शुरू करबा दिया ।बताया गांवबासियों ने भी करीब 80 हजार रु इकट्ठा कर उन्हें दिया । बताया अब तक के कार्य पर करीब ढाई लाख रु खर्च आ चुका है जबकि आगे भी करीब डेढ लाख रु का काम और पड़ा है ।बताया आखिरी धाम पर एक बढ़िया शैड का भी निर्माण करबाया जा रहा है ।