November 23, 2024

टूटे क्रैश (CRASH BARRIER ) बैरियर कारण घट सकता हादसा ।

0

फतेहपुर / 01 अक्तूबर / रीता ठाकुर


लोक निर्माण बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते फतेहपुर -दियोठी मार्ग पर फतेहपुर से करीब 200 मीटर दूर बन बिभाग के विश्राम गृह के समीप तीखे मोड़ पर टूटा हुआ क्रैश बैरियर कभी भी किसी को गहरे जख्म दे सकता है ।

बता दें बीते दिनों एक भारी भरकम बाहन अनियंत्रित होता हुआ क्रैश बैरियर को तोड़कर नीचे काफी दूर तक जाता हुआ पलट गया था यह तो गनीमत रही कि किसी भी तरह के जान माल का नुकसान न हुआ ।वहीं तीखे मोड़ पर टूटे हुए क्रैश बैरियर कारण हादसे का डर हर समय बाहन चालकों के मन में बना रहता है ।बाहन चालकों ने बिभाग से गुहार लगाई है कि टूटे हुए क्रैंश बैरियर की मुरम्मत करबाते हुए बाहन चालकों के मन में पनप रहे खोफ से निजात दिलबायें ।वहीं बिभागीय जेई एसएस कालिया के साथ बात की तो उन्होंने कहा जल्द ही टूटे क्रैश बैरियर की रिपेयर करबाते हुए तीखे मोड़ के खतरनाक पबाइंट को सुरक्षित किया जाएगा ।फोटो कैप्शन -तीखे मोड़ पर टूटा हुआ क्रैश बैरियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *