फतेहपुर / 30 सितम्बर / रीता ठाकुर
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विधानसभा फतेहपुर के कस्बा रैहन सबंधित पंकज उर्फ हैप्पी ने जलशक्ति बिभाग के नबनियुक्त सचिब बिकास लाबरु को बधाई दी है।
उन्होंने कहा नबनियुक्त सचिब बिकास लाबरु एक ऐसी शख्शियत हैं जो अपने लिये कम तो दूसरों के लिये ज्यादा जीतें हैं। बताया 2003 बैच के आईएएस बिकास लाबरु स्बभाब से भी मिलनसार हैं तो वहीं परेशानी की हालत में मिलने आये किसी भी ब्यक्ति को कभी भी किसी खाली हाथ नही जाने देते हैं। बताया बो हमेशा ही दूसरों की सेबा करने के लिये तत्पर रहते हैं। कहा उनकी नियुक्ति बिधानसभा फतेहपुर के बासियों के लिये गौरब की बात है।
उन्होंने उनकी नियुक्ति पर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है तो उनकी टीम का भी जिन्होंने एक हीरे की पहचान की है। बताया जब भी बो मिलते हैं तो उनसे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।