December 26, 2024

राबमापा धमेटा में प्रिंसिपल के साथ-साथ अन्य कुछ पद खाली, पढाई के साथ ही बिकास कार्य भी हो रहे प्रभावित

0

जानकारी देते स्कूल इंचार्ज

फतेहपुर / 30 सितम्बर / रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला धमेटा में प्रिंसिपल का पद पिछले करीब डेढ साल से खाली चल रहा है। वही अन्य कुछ पद भी खाली चल रहे हैं। जिस कारण जहां पाठशाला के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं तो वही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

जानकारी देते पाठशाला इंचार्ज प्रबक्त प्रबीन कुमार ने बताया प्रिंसिपल की पोस्ट मार्च 2019 से खाली चल रही है। जबकि इसके अलाबा क्लर्क, शास्त्री, डीईपी, बायलॉजी, लाइब्रेरी एसिस्टेंट, एलए, स्वीपर की भी पोस्ट खाली चल रही है। बताया खाली चल रहे पदों बारे बिभाग को अबगत करबाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *