December 26, 2024

बिकास लाबरु के सचिब बनने पर लड्डू बांट मनाई खुशी

0

लड्डू बांट खुशी जताते धमेटा बासी

फतेहपुर / 29 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के कस्बा धमेटा से सबंधित 2003 बैच के आईएएस बिकास लाबरु को हिमाचल सरकार ने जलशक्ति बिभाग का सचिब पद का जिम्मा सौंपा है। उनकी इस नियुक्ति पर धमेटा क्षेत्र क्या उपमंडल फतेहपुर में खुशी की लहर है। उनकी नियुक्ति पर जहां लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं तो वहीं मन्दिरों में नबनियुक्त सचिब की उन्नति पर भगबान का धन्यवाद कर रहे हैं। इसी के साथ ही उनके पैतृक गांव धमेटा में लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी का इजहार करते हुए उनकी नियुक्ति पर प्रदेश सरकार के साथ-साथ जलशक्ति मंत्री मोहिंदर ठाकुर का आभार भी जताया।

इस मौके पंचायत प्रधान बीना देबी सहित अन्य लोगों ने कहा उनकी नियुक्ति से क्षेत्र क्या पूरे उपमंडल फतेहपुर के लोगों का सर फक्र से ऊंचा हुआ है। बताया किसी को खाली हाथ व निराश न लौटाने बाले बिकास लाबरु हम सब के दिल पर राज करते हैं। इस मौके पर कृपाल राणा, अश्बनी राणा, बृज मोहन शर्मा, रजिंदर अत्री, रजनीश कुमार, प्रभात सिंह, सुदर्शन सिंह, रत्न चन्द चौधरी, नटकू, चौधरी, राकेश अत्री, मलकियत सिंह, शेरा, जगदीश शर्मा, शीतल शर्मा, पुष्पा देबी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *