फतेहपुर / 29 सितम्बर / रीता ठाकुर
जलशक्ति बिभाग उपमंडल कार्यलय फतेहपुर मंगलबार को आम जनता के लिये खोल दिया गया है। बता दें उक्त कार्यलय में तैनात 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव आये थे जिसके चलते पिछले करीब 19 दिन से कार्यलय बन्द रखा गया था। जिसमे कुछ दिनों के बाद कम कर्मियों की उपस्थिति के साथ कार्यलय में कामकाज तो शुरू कर दिया गया था लेकिन आम जनता के लिये कार्यलय के दरबाजे बन्द ही रखे गए थे। जिन्हें मंगलबार को खोल दिया गया।
जानकारी देते जेई रजनीश संधू ने बताया कार्यलय में कार्यरत 4 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पोस्टिब आने के चलते कार्यलय अधिकारी गुरबख्श धीमान के निर्देशों पर कार्यलय को बंद रखा गया था। जिसे मंगलबार को आम जनता के लिये भी खोल दिया गया है।