लाखों रु से बना बाटर टैंक (Water Tank) बना सफेद हाथी ।
फतेहपुर / 28 सितम्बर /रीता ठाकुर
जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत जखाड़ा के बनाल -जखाड़ा मार्ग किनारे बिभाग द्वारा करीब 8 बर्ष पूर्ब लाखों रु खर्च कर बनाया गया बाटर टैंक सफेद हाथी बना हुआ है । यह टैंक इस लिए बनाया गया था ताकि बिजली न होने या पम्प हाउस की मोटर खराब होने की सूरत में क्षेत्र को पानी की आपूर्ति जरूरतानुसार मिल सके । लेकिन आज दिन तक बिभाग द्वारा उक्त टैंक को पानी की सप्लाई नही दी गई है । जिस कारण लाखों रु से बना बाटर टैंक सफेद हाथी बना हुआ है ।
स्थानीय पंचायत प्रधान परस राम ,स्थानीय निबासी डॉक्टर खेम राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिभाग को उक्त टैंक में पानी डालने की अपील की लेकिन कोई भी कारबाई न हुई बताया अगर ऐसे ही सरकारी बिभाग जनता के खून पसीने की कमाई का लाखों रु खर्च करती उसका इस्तेमाल नही करेंगे तो कैसे देश ,प्रदेश ब समाज का विकास हो पायेगा । बताया इतना पुराना टैंक होने कारण हो सकता अब जब बिभाग इसमें पानी डालने का काम करेगा तब हो सकता है इसकी मुरम्मत पर ही हजारों रु खर्च करना पड़ जाएं ।: वहीं इस पर जब बिभागीय जेई रजनीश संधू के साथ बात की तो उन्होंने कहा जब टैंक बना था तो उनमें पानी डालने के लिये पाईप लाईन बिछाने में लोगों का सहयोग नही मिला था ।
लेकिन अब दूसरे रास्ते से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा । जिस कारण टैंक तक पानी पहुंच पायेगा ब टैंक को चालू कर दिया जाएगा ।फोटो कैप्शन -जखाड़ा में सफेद हाथी बना टैंक