Site icon NewSuperBharat

जखाड़ा पम्प हाऊस जर्जर, लोगों ने इसकी मुरम्मत की लगाई गुहार

जर्जर हो चुके पम्प हाउस के सामने खड़े स्थानीय लोग

फतेहपुर / 27 सितम्बर / रीता ठाकुर

जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते जखाड़ा पम्प हाऊस की हालत इतनी खस्ता है कि दिन में भी पम्प हाउस के अंदर जाने से डर लगता है। स्थानीय प्रधान परस राम, खेम राज, धीरज शर्मा, पबन कुमार, देस राज, राजेश, देबराज सहित अन्य ने बताया उक्त पम्प हाउस की हालत दिन प्रतिदिन खराब ही होती जा रही है।

बताया पम्प हाऊस के एक कमरे का तो लैटर भी उखड़ रहा है। वहीं पम्प हाऊस पर लगे बिजली के पबाइन्ट भी लकड़ी के सहारे ही खड़े किये हुए। बताया उन्हें तो उन कर्मचारियों पर भी रहम आता है जो वहां पर ड्यूटी देते हैं। उन्होंने बिभाग से गुहार लगाई है कि पम्प हाउस की दशा को जल्द सुधारा जाए ताकि ड्यूटी देने बाले कर्मचारी निडर होकर ड्यूटी दे सकें। उन्होंने बिभाग को आशबस्त करबाया की पम्प हाउस की रिपेयर में उनकी जरूरत पड़ती है तो बह जरूरत मदद करेंगे। वहीं बिभागीय जेई रजनीश संधू ने कहा जल्द ही पम्प हाउस की हालत सुधार दी जाएगी।

Exit mobile version