December 26, 2024

फतेहपुर के भिन्न-भिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर निभाई जा रही गोद भराई की रस्मे

0

गोद भराई दौरान का चित्र

फतेहपुर / 26 सितम्बर / रीता ठाकुर

बाल विकास परियोजना कार्यलय फतेहपुर के तहत पड़ते भिन्न -भिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गोद भराई की रस्में निभाई जा रही हैं। जानकारी देते सीडीपीओ फतेहपुर रणजीत सिंह ने बताया 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। जिस दौरान प्रतिदिन हर आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं ब बच्चियों को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।

वहीं शनिबार को समकड़, चलवाड़ा, पटा जाटियां में उक्त अभियान के तहत गोद भराई की रस्म निभाई गई। जिसमे गर्भबति महिलाओं को पोषण के बारे में बिस्तार से बताया गया तो वहीं हाथ धोने की प्रक्रिया से भी रूबरू करबाया गया। इस मौके पर कार्यलय स्टाफ भी उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *