December 26, 2024

बिना लाभ दिए दर्शाया लाभार्थी, बोर्ड से नाम मिटाने को करेंगे अपील

0

बिना लाभ लिए ही लाभार्थी दर्शाए बोर्ड के साथ दोनों परिबारो के सदस्य

फतेहपुर / 26 सितम्बर / रीता ठाकुर

बिकास खण्ड फतेहपुर की पंचायत भाटिया के बार्ड नम्बर एक में बिना लाभ दिए ही पंचायत ने एक गरीब बिधबा को लाभार्थी दर्शा दिया। जिस पर गरीब बिधबा ने बोर्ड से नाम हटाने की अपील करने का मन बनाया है।

बता दें पंचायत के उक्त बार्ड में पंचायत द्वारा परस राम व शीला देबी को रास्ते के लिये लाभार्थी दर्शाते हुए करीब 50 हजार रु खर्च होने का बोर्ड तक लगा दिया।लेकिन रास्ता मात्र परस राम के घर तक ही बना। वहीं शीला देबी ने पंचायत द्वारा लगाए गए बोर्ड पर अपना नाम देख कर उसे मिटाने का निबेदन किया है। उनका कहना है जब मेरे घर तक रास्ता बना ही नही तो बोर्ड पर मेरा नाम क्यों दर्शा दिया गया। इस पर उन्होंने बिभागीय जांच की भी मांग की है। वहीं परस राम की पत्नी उषा देबी ने बताया यह रास्ता उनके घर तक ही बना है वहीं इस रास्ते को बनाने के लिये उन्होंने काफी मेहनत मजदूरी की है जिसका उन्हें अभी तक मेहनतनामा भी नही मिला है।

बताया पंचायत ने उनकी जेठानी का नाम बोर्ड पर लिख कर गलत किया है क्योंकि रास्ता तो सिर्फ मेरे घर तक ही बना है। वहीं शीला देबी ने बताया बोर्ड पर उनका नाम लिखा होने के चलते बोर्ड पर लिखा नाम पढ़ने बाले लोग उन्हें ही लाभार्थी मान रहे हैं। वहीं पंचायत सचिब अनुपम धीमान के साथ बात की तो उन्होंने कहा दोनों परिबार इसी रास्ते से गुजरते थे ।लेकिन शीला देबी का परिबार दूसरा रास्ता बनबाना चाहता जिसके लिये अगले बजट में प्राबधान करने का भरोसा उन्हें दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *