फतेहपुर / 25 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर के बाजार के दुकानदारों ने खुद नालियों से गंदगी निकालते हुए स्बच्छता का संदेश जन -जन तक पहुचाने का प्रयास किया है। नालियां साफ कर रहे दुकानदारों में राजू, पबन कुमार, नीतीश बर्मा ने बताया उनकी दुकानों के समीप बनाई गई बिभाग की नालियां गन्दगी से भर जाती है जिसे बिभाग द्वारा साफ करबाने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई जाती है।जिसके चलते उन्हें खुद ही नालियां साफ करनी पड़ती हैं। उन्होंने अन्य दुकानदारों व लोगों से भी अपील की है कि बो भी अपने आस -पास साफ सफाई का बिशेष ध्यान रखे ताकि एक तो आपका आस पड़ोस सुंदर दिखे दूसरा गन्दगी कारण फैलने बाली बीमारियों पर भी अंकुश लग पाई।