December 26, 2024

सोलिंग डलबाकर, टारिंग करबाना भूला बिभाग, बाहन चालक परेशान

0

उखड़ी हुई टारिंग

फतेहपुर / 25 सितम्बर / रीता ठाकुर

लोक निर्माण बिभाग मण्डल एबं उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते फतेहपुर -बडूखर मार्ग पर फतेहपुर से करीब 200 मीटर दूरी पर बाहनों का दम निकाल देने बाली चढाई को चौड़ा करने के उद्देश्य पर बिभाग द्वारा काफी समय पूर्ब ठेकेदार के माध्यम से सोलिंग तो करबा दी गई थी लेकिन टारिंग करबाना बिभाग भूल गया। जिसके चलते आज की तारीख में डाली हुई सोलिंग उखड़ती हुई सड़क पर आकर बाहन चालकों के लिये परेशानी बन जाती है।

उक्त मार्ग से प्रतिदिन दोपहिया बाहन पर गुजरने बाले मनोह निबासी अजय शर्मा ने बताया उक्त स्थल पर जब कोई बड़ा बाहन सामने से आता है तो दोपहिया बाहन चालक को बाहन सड़क से नीचे उतारना पड़ता है। जिसके चलते उखड़ी हुई बजरी में बाहन के स्किट होने का खतरा बन जाता है।वहीं अगाहर निबासी बिरेन्द्र राणा ने बताया उनका भी फतेहपुर आना जाना लगा रहता है लेकिन उक्त स्थल पर खासकर दोपहिया बाहन चालक को परेशानी ही उठानी पड़ती है।

वहीं बिभागीय जेई एसएस कालिया के साथ बात की तो उन्होंने कहा अब टारिंग डालने का मौसम बन आया है इस लिए ठेकेदार को दो सप्ताह के भीतर टारिंग डालने बारे कहा गया है। वहीं ठेकेदार ने भी जल्द ही कार्य को पूर्ण करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *