सरकारी स्कूल के भबन की हालत खस्ता, हादसे का डर
फतेहपुर / 25 सितम्बर / रीता ठाकुर
शिक्षा खण्ड फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला मनोह सिहाल के भबन का एक पुराना भाग तो ढह ही चुका है तो वहीं एक और भाग ढहने की कगार पर खड़ा है जिस कारण उक्त हिस्से में बच्चों को बिठाना खतरे से कम नही है।
बता दें प्राथमिक पाठशाला से अपग्रेड होते हुए स्कूल को जैसे-जैसे बजट मिलता गया। बैसे – बैसे उसके साथ-साथ जोड़ कर अलग-अलग कमरें बनते गए। लेकिन अब वहीं जोड़ की जगह से जहां एक कमरा व बरामदा काफी स्थान छोड़ चुका है तो वहीं कमरे के ऊपर डाला लैंटर भी झुकना शुरू हो गया है। जिसे रोकने के लिये स्कूल प्रशासन ने लोहे का गाडर तो लगबाये लेकिन बो भी अपना स्थान छोड़ चुके हैं। अब तो हर समय उक्त कमरे के लैंटर के गिरने से हादसे का डर स्कूल प्रशासन के मन में बना रहता है। वहीं स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य तारा चन्द ने फोन पर सम्पर्क करने पर बताया उक्त कमरे का लैंटर दोबारा डालने के लिये बजट का प्राबधान हो इसके लिये बिभाग को लिखा गया है जैसे ही बजट का प्राबधान होता है उक्त कमरे के ऊपर के पुराने लैंटर को तुड़बा कर नया डलबा दिया जाएगा। वहीं टूटी हुई इमारत को भी डिसमेन्टल करने की प्रक्रिया चली हुई है।