मन्दोट नलकूप के खिड़किया, दरबाजे टूटे
फतेहपुर / 25 सितम्बर / रीता ठाकुर
जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत बरूणा के गांव मंदोट के किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिये बिभाग द्वारा काफी समय पूर्ब नलकूप का निर्माण करबाया था।लेकिन अभी तक भी नलकूप का कार्य अधूरा ही रह रहा है। जिसके चलते जहां न तो बाउंड्री दीबार बन पाई है तो वहीं जो पम्प हाउस व कर्मचारी के रहने के लिये कमरा बनाया गया था उसकी खिड़किया व दरबाजे भी टूट चुके हैं। जिसके चलते अब जब बिभाग द्वारा नलकूप को सिंचाई सुविधा तैयार किया जाएगा तो हजारो रु का और खर्च बहन करना पड़ेगा। इतना ही नही नलकूप से 24 घण्टे पानी ब्यर्थ बह रहा है।
इस पर जब बिभागीय जेई अमित चौधरी के साथ बात की तो उन्होंने कहा नलकूप की तैयारी के काम का अबार्ड हो चुका है व जल्द ही इसे शुरू करबा दिया जाएगा बताया मार्च-अप्रैल माह तक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा। वहीं नलकूप से ब्यर्थ बह रहे पानी पर उन्होंने कहा पानी ओबरफ्लो है इसलिए निकल रहा हैं।कहा ओबरफ्लो पानी को रोका नही जा सकता है।