December 26, 2024

चौथे दिन पहुंचे 78 में से 4 बच्चे पहुंचे स्कूल

0

कोबिड 19 दौरान खोले गए स्कूल में बच्चों की उपस्थिति

फतेहपुर / 24 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती राबमापा मनोह सिहाल में कोबिड 19 दौरान स्कूल खुलने के चौथे दिन 78 में से 4 ही बच्चे स्कूल पहुंचे थे। बता दें कोबिड 19 दौरान 21 सितम्बर से प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सकेंडरी बिंग की कक्षाओं के स्कूलों को 50 फीसदी स्कूल प्रशासन के साथ खोलने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जहां प्रदेश के सभी सकेंडरी बिंग कक्षाओं के स्कूल तो खुल गए लेकिन बच्चे अभी तक भी स्कूलों से नदारद रह रहे हैं। जिसका कारण यह भी रह रहा है कि सरकार के निर्देशों पर स्कूल में आने बाले बच्चों को अपने अभिभाबकों से अनुमति पत्र स्कूल में दिखाना होगा। जिस पर अभी तक भी अभिभाबक कोबिड 19 के खोफ से ख़ौफ़ज़दा बच्चों को अपने स्तर पर स्कूल भेजने के लिये राजी नही हो रहे हैं।

वहीं सरकार व बिभाग ने तो कोबिड 19 दौरान बच्चों की जिम्मेबारी उठाने से पल्ला झाड़ लिया है। जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि बच्चे स्कूल नही आ पा रहे हैं। ऐसा ही राबमापा मनोह सिहाल में भी देखने को मिल रहा हैं जहां पहले दिन 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 7 व चौथे दिन 4 ही बच्चे स्कूल पहुंचे थे। जानकारी देते स्कूल में तैनात आईटी इंस्टैंक्टर जगजीत सिंह ने बताया प्रिंसिपल तारा चन्द के मार्गदर्शन में बच्चों को कोबिड 19 की सभी गाइडलाइन के बारे में अबगत करबाया जा रहा है। साथ ही स्कूल भबन को भी समय-समय पर सैनिटाइज करने की भी ब्यबस्था की हुई है। बताया बच्चों के स्कूल प्रबेश करते ही उनके हाथों को भी सैनिटाइज करबाया जाता है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

इस मौके पर स्कूल प्रशासन की तरफ से मैडम कामिनी, मैडम निशा, बिरेन्द्र शर्मा, संजीत शर्मा, युद्धबीर सिंह, दलजीत सिंह, जयबिन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *