Site icon NewSuperBharat

लाखों रु किराये के रूप में दे चुका बाल विकास परियोजना बिभाग

जानकारी देते सीडीपीओ फतेहपुर

फतेहपुर / 22 सितम्बर / रीता ठाकुर

फतेहपुर में कार्यरत बाल विकास परियोजना कार्यलय पिछले 24 सालों से किराये के भबन में ही चल रहा है ।जिस कारण आज तक बिभाग द्वारा लाखों रु किराये के रूप में दिया जा चुका है। बता दें सन 1996 -97 के करीब फतेहपुर को बाल विकास परियोजना बिभाग के खंड स्तरीय कार्यलय का तौहफा मिला था। जिसमें कई अधिकारियों ने सेबायें भी दी लेकिन किसी ने भी बिभाग का अपना भबन बनबाने में रुचि नही दिखाई जिस कारण करीब 6 लाख रु किराये के रूप में आज दिन तक अदा किया जा चुका है।

बता दें मौजूदा समय में करीब 2400 रु प्रतिमाह बिभाग द्वारा कार्यलय का किराया दिया जा रहा है। वहीं मौजूदा समय में कार्यलय में तैनात अधिकारी रणजीत सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा फिलहाल कार्यलय किसी दूसरे भबन में शिफ्ट करने पर बिचार चल रहा है। वहीं जब फतेहपुर में मिनी सचिबालय तैयार होगा तो हो सकता है उसमें बिभागीय कार्यलय का संचालन हो जाएगा।

Exit mobile version