November 23, 2024

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि सबंधी विधेयक किसान विरोधी।

0

जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष

फतेहपुर / 22 सितम्बर / रीता ठाकुर

जिला कॉंग्रेस कमेटी के उपाअध्यक्ष रजिंदर पठानिया ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए कृषि सबंधी विधेयक किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की हम कड़े शब्दों मे निंदा करते हैं और कहा की मोदी सरकार किसान विरोधी है। इसके चलते आज देश का किसान सडक़ों पर उतरने को बिबश है।

उन्होंने  कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए कृषि सबंधी विधेयक किसानों के लिए बहुत नुकसानदायक है। इस से देश की किसानी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कॉंग्रेस इस घड़ी मे किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से ही देश की जीडीपी गिर रही है। लगातार पेट्रोल और डीजल के दामो में बढ़ोतरी हो रही है हर तरफ मंहगाई ने जोर पकड़ा है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, नौकरियों को खत्म किया जा रहा है हर सैक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि जो विधेयक जबरदस्ती पास करवाया गया क्या वो सही कदम है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पास होने से किसानों को भारी नुकसान होगा।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का एक और किसान-विरोधी षड्यंत्र है। किसान ही हैं जो खरीद खुदरा में और अपने उत्पाद की बिक्री थोक के भाव करते हैं। केंद्र सरकार के तीन ‘काले’ अध्यादेश किसान-खेतीहर ब मजदूर पर घातक प्रहार है। उन्होंने  कहा कि सरकार जो दो विधेयक लेकर आई है वो किसानों और कृषि क्षेत्र को तबाह करने वाले हैं। विधेयक पास होने वाला दिन काले अक्षर से लिखा जाएगा। यह विधेयक किसानों को आजादी देने वाला नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों को आजादी देने वाला है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन विधेयकों के कारण खेती पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी। विधेयक देशवासियों के भोजन के अधिकार को खतरे में डालने वाला है। इन विधेयकों से जमाखोरी, कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *