फतेहपुर / 21 सितम्बर / रीता ठाकुर
आखिरकार कोरोना काल के करीब 6 माह के लंबे दौर के बाद सोमबार से स्कूलों में रौनक लौटना शुरू हो गई है ।बता दें कोरोना काल के शुरुआती चरण 24 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बन्द चल रहे थे ।जिन्हें सरकार के निर्देशों पर सोमबार से खोलना शुरू कर दिया गया है ।
जिनमे सकेंडरी बिंग के स्कूलों में 50 फीसदी स्कूल प्रशासन की उपस्थिति सुनयश्चियत की गई है ।वहीं सकेंडरी बिंग में पढ़ने बाले बच्चे अपने अभिभाबकों की मंजूरी पर अध्यापकों से बिचार -विमर्श करने पहुंच सकते हैं ।जिसके तहत आदर्श राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर में भी सोमबार को 50 फीसदी स्कूल प्रशासन ने उपस्थिति दर्ज कारबाई जबकि दस जमा एक ब दो के कुछ बच्चों से स्कूल आकर अपने अध्यापकों के साथ पढाई से सबंधित चर्चा की ।
जानकारी देते स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने बताया स्कूल खुलने के पहले दिन कोबिड 19 की सभी गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया जबकि सोमबार को दस जमा एक ब दो के बच्चे ब उन्ही कक्षाओं के अध्यापक स्कूल बुलाये गए थे जबकि नबमी ब दसबीं कक्षा के बच्चे ब अध्यापक मंगलबार को बुलाये गए हैं ।बताया उन्ही बच्चों को स्कूल में आने की इजाजत दी जा रही है जो अपने अभिभाबकों से अनुमति पत्र लेकर आ रहे हैं ।
बताया स्कूल में भी बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क ब सैनिटाइज की ब्यबस्था पर पूरा फोकस रखा जा रहा है ।फोटो कैप्शन -स्कूल के मुख्यद्वार पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए