फतेहपुर / 21 सितम्बर / रीता ठाकुर
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा फतेहपुर का एटीएम जो पिछले कई दिनों से खराब चल रहा था ।अब उसे बैंक प्रबंधन द्वारा ठीक करबा दिया गया है ।लेकिन सिक्युरिटी गार्ड के बीमार होने के चलते अभी भी एटीएम को बंद ही रखा गया है जिसके चलते उपभोक्ताओं के हाथ निराशा ही लग रही है ।
शाखा प्रबंधक अश्बनी धीमान ने बताया एटीएम तो ठीक करबा दिया गया है लेकिन सिक्युरिटी गार्ड के बीमार होने कारण एटीएम बन्द रखा गया है जैसे ही सिक्युरिटी गार्ड का स्बास्थ्य ठीक होता है ब बो ड्यूटी ज्बाईन कर लेता है तो एटीएम की सुबिधायें सुचारू मिलना शुरू हो जाएंगी ।बताया एटीएम सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा ।फोटो कैप्शन -जानकारी देते शाखा प्रबंध