Site icon NewSuperBharat

फिनजा एन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के पदाधिकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से मिल संबन्धता संबंधी समस्याओं पर रखेंगें पक्ष।

फतेहपुर / 20 सितम्बर / रीता ठाकुर

रविवार को फिनजा एन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने रैहन के चामुंडा पैलेस में एक बैठक की जिसमें कोविड-19 के चलते स्कूल पिछले मार्च माह से बंद चले आ रहे स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा हुई।

बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि फिनजा के प्रतिनिधि शीघ्र ही बोर्ड के माननीय अध्यक्ष तथा सचिब महोदय के साथ मिलेंगें। सभा अध्यक्ष नरेंद्र मनकोटिया ने बताया कि पिछले करीब सात माह से स्कूल बंद आ रहे हैं जिससे निजी स्कूल वितीय संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा की ऐसे में स्कूल संबंद्धता से संबंधित कागजातों को तैयार करने पर आने बाले खर्च को वहन करना भी मुश्किल है। इसलिए फिनजा शीघ्र ही अपनी समस्याओं को लेकर माननीय बोर्ड अध्यक्ष तथा सचिब महोदय से मिलेंगें तथा निजी स्कूलों का पक्ष रखेंगें।

बैठक में फिनजा के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें सभा कोषाध्यक्ष अजय पठानिया, रमेश शर्मा, राज कुमार, राष्ट्र शर्मा, संजय शर्मा, शिवदेव सिंह, राम कुमार वर्मा, देवेंद्र सिंह, गुरनेश कुमार के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version