February 23, 2025

शराब के ठेके के सेल्ज मैन की गोली लगने से हुई मौत

0

मृतक की फाइल फोटो

फतेहपुर / 19 सितम्बर / रीता ठाकुर

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत ठेहड़ के जखा दा लाहड़ नामक स्थान पर स्थित शराब के ठेके पर तैनात सेल्ज मैन की बीती देर शाम गोली लगने कारण मौत हो जाने की जानकारी है।

जानकारी अनुसार पंचायत टकोली धिरथां के गांब सरेला का करीब 33 बर्षीय युबक राकेश उर्फ केशु पिछले कुछ सालों से उक्त ठेके पर बतौर सेल्ज मैन नॉकरी कर रहा था कि बीती शाम करीब सबा सात बजे बो समीप ही पशु औषधालय की तरफ शौच के लिये निकला था कि कुछ ही देर बाद जोर से गोली चलने की आबाज आई। जिस पर स्थानीय दुकानदार व अन्य लोग गोली की आबाज बाले स्थल की तरफ भागे। तो देखा आगे सेल्ज मैन धरती पर खून से लथपथ गिरा पड़ा था। जिसकी जानकारी: तुरन्त पुलिस थाना फतेहपुर दी गई। पुलिस के प्राप्त जानकारी अनुसार घटनास्थल पर पुलिस ने देसी कट्टा ब कारतूस बरामद कर लिए हैं।

बताया प्रथम दृश्यता में मामला आत्महत्या का लग रहा है। तो वहीं मृतक के परिजनों का कहना है मृतक के पास ऐसा कोई  हथियार नही था। अब मौत कैसे हुई व गोली कैसे चली यह तो गम्भीर बिषय बन चुका है। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया पोस्ट माटर्म की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहॉं फोरेंसिंक टीम भी घटनास्थल के लिये रबाना हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *