Site icon NewSuperBharat

उम्र का शतक पूरा कर चुकी दादी का मनाया जन्मदिन ।

फतेहपुर / 18 सितम्बर / रीता ठाकुर



उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन के चूहे दा तालाब नामक स्थान पर रहने बाली उम्र का शतक पूरा कर चुकी दादी का पौत्र ,पोतियों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया ।

जीबन की शतकीय पारी खेल चुकी शांति देबी के बेटे सुरेश शर्मा ने बताया 103 बर्ष पूरा कर रही माँ की दिनचर्या सैर करने के साथ -साथ ब घर के आसपास जमीन के साथ जुड़ते हुए तरह -तरह की सब्जियां पैदा करना रही है ।बताया अब बो उम्र के 103 साल के पढाब पर पहुंच चुकी हैं जबकि अब भी बो बिस्तर पर बैठने से ज्यादा क्यारियों की गुडाई करने में डटी रहती हैं ।

बताया कोरोना काल में भी बुजुर्ग माता ने सभी को दिन में ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने की सलाह दी जाती रही है ।वहीं बुजुर्ग शांति देबी का कहना है बो हर दुख ब सुख की घड़ी को एकसमान समझती हुई जिंदगी को गुजारने की कोशिश करती रही है । वहीं कितनी भी ब्यस्त हों लेकिन सैर करने नही भुला करती हूं ।फोटो कैप्शन -जिंदगी की शतकीय पारी खेल खुली दादी का जन्मदिन मानते पोते -पोतियां ।

Exit mobile version