Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत रैली निकाल किया जागरूक

रैली को हरी झंडी दिखाकर रबाना करते एसडीएम फतेहपुर

फतेहपुर / 17 सितम्बर / रीता ठाकुर

पहली सितम्बर से 30 सितम्बर तक चले राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत गुरुबार को बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर रणजीत सिंह के निर्देशों पर फतेहपुर के मोच स्थित एसडीएम कार्यलय से रा प्रा पाठशाला सुनेट तक फतेहपुर के भिन्न-भिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की महिला कर्मियों द्वारा रैली निकाल लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रबाना किया। इससे पूर्ब एसडीएम फतेहपुर ने बताया रैली के माध्यम से स्बस्थ जीबन जीने के लिये संतुलित व पोष्टिक आहार अति आबश्यक है। यही संदेश जन-जन तक पहुंचाने में आँगनबाड़ी कर्मी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। बताया ग्रामीण स्तर पर महिला व बच्चों को पोष्टिक आहार के प्रति जागरूक करना भी इन्ही महिला कर्मचारियों का उत्तरदायित्व बनता है। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर रणजीत सिंह ने बताया हर बर्ष सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण दिबस के रूप में मनाया जाता है।

बताया इसका महत्ब हर ब्यक्ति को मालूम पड़े इसके लिये बिभागीय कर्मी प्रतिदिन तरह-तरह की गतिविधियां कर लोगों को पोषण के बारे में जागरूक करते हैं। तो वहीं रैली भी जागरूकता का एक माध्यम होती है। इसलिये गुरुबार को रैली निकाली गई जिसमें करीब 80 महिला कर्मी शामिल हुई।

Exit mobile version