Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर में 38 लोगों के लिये गए थ्रोट सैम्पल

सिबिल अस्पताल फतेहपुर में सैम्पलिंग टीम सैम्पलज की पैकिंग करते हुए

फतेहपुर / 16 सितम्बर / रीता ठाकुर

सिबिल अस्पताल फतेहपुर में बुधबार को कोबिड 19 जांच के लिए सैम्पलिंग कैम्प का आयोजन स्बास्थ्य बिभाग द्वारा किया गया। जिसमे क्षेत्र के पहले से चल रहे कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आये लोगों व हॉट स्पॉट क्षेत्र से क्षेत्र में पहुंचे 38 लोगों के सैम्पलज लिए गए।

इस दौरान जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया तो वहीं समय-समय पर सैम्पलिंग स्थल को सैनिटाईज भी किया जाता रहा। जानकारी देते सैम्पलिंग टीम में शामिल डॉक्टर गगनदीप ने बताया बुधबार को 38 लोगों के सैम्पलज लिए गए है। जिन्हें जांच के लिये टांडा भेज दिया गया है। बताया इनकी रिपोर्ट गुरुबार शाम तक आने की उम्मीद है।

Exit mobile version