स्बास्थ्य बिभाग की अपील सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये दिनचर्या का हिस्सा ।
फतेहपुर / 14 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर में जैसे -जैसे कोबिड 19 के केस बढ़ते जा रहे हैं ।बैसे -बैसे लोग भी इसे हल्के में लेते हुए कोबिड 19 के बचाब को जारी गाइडलाइन भूलते जा रहे हैं । अब तो लोग एक -दूसरे से जुड़ कर खड़े रहने से भी परहेज नही कर रहे हैं ।ऐसा ही नजारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा फतेहपुर ब सिबिल अस्पताल फतेहपुर में सोमबार को देखने को मिला जब लोग एक -दूसरे के साथ जुड़ कर खड़े अपनी -अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए ।
इस पर जब खण्ड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर आरके मैहता के साथ बात की तो उन्होंने कहा लोग अभी भी कोबिड 19 को हल्के में ले रहे हैं जबकि जिस रफ्तार से कोबिड 19 के मरीज फतेहपुर में बढ़े हैं बो एक गम्भीर चिता का विषय है ।
उन्होंने कहा जहां तक कुछ बाहरी राज्यों से आये लोग भी अपने परिबार में पहले की तरह ही मिलघुल कर रह रहे है ।उन्होंने लोगों से अपील की कि बो सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये अन्यथा फतेहपुर में कोबिड 19 कॉमयूनिटी स्प्रेड बनकर सामने उभर आएगा ।फोटो कैप्शन -बैंक के सामने एक दूसरे के साथ जुड़ कर खड़े लोग ब अपील करते बीएमओ फतेहपुर