फतेहपुर / 13 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में कार्यरत तीनो एटीएम रबिबार को बंद रहे जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी से दो चार होना पड़ा। बता दें फतेहपुर में दो राष्ट्रीयकृत व एक सहकारी बैंक कार्यरत है। वहीं एटीएम भी तीनो शाखाओं में लगे हुए हैं लेकिन रबिबार को तीनों एटीएम बन्द रहे जिस कारण उपभोक्ताओं को पैसे निकलबाने के लिये रैहन या धमेटा का रुख करना पड़ा।
एसबीआई व पीएनबी की शाखाओं के पास सब्जी की दुकान करने बाले दुकानदार रछपाल सिंह ने बताया एसबीआई का आज ही बंद रहा है जबकि पीएनबी का पिछले कल जनिकी शनिबार से बंद है। वहीं स्थानीय पंचायत उपप्रधान सतनाम सिंह सहित केसीसीबी फतेहपुर के नजदीक ज्योतिष का काम करने बाले शास्त्री ने बताया केसीसीबी का एटीएम तो पिछले 3 -4 दिन से बंद चल रहा है। बताया कई लोग पैसे निकलबाने एटीएम के पास आते हैं लेकिन शटर बन्द देख निराश होकर बापिस चले जाते हैं उन्होंने बैंक प्रबंधनों से निबेदन किया है कि छुट्टी बाले दिन एटीएम सुबिधा सुचारू रखी जाए ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न उठानी पड़े।