फतेहपुर / 12 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में जहां कोरोना काल के लोकडाउन दौरान सब्जियों के दाम नियंत्रण में रहे तो अब जब अनलॉक का चौथा चरण चल रहा है तो इसमें सब्जियों के दाम आसमान छूते हुए गृहणियों की रसोई से गायब हो रही हैं। वता दें आजकल उपमंडल मुख्यालय की सब्जी दुकानों पर जहां टमाटर 75 व 80 रु प्रतिकिलो बिक रहा है तो वहीं आलू ने भी 40 का आंकड़ा पर कर लिया है। जबकि प्याज 30 पर रुका हुआ है।
आजकल तो बचा रही हैं तो क्षेत्रीय सब्जियां जोकि गृहणियों के रसोई बजट में आ रही है। गृहणियों सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जिस तरह कोरोना काल के लोकडाउन चरण में प्रतिदिन सब्जियों के दाम तय होते थे उसी तरह अब भी प्रतिदिन सब्जियों के दाम तय होते हुए उनकी रेट लिस्ट जारी की जाए ताकि गृहणियों व अन्य लोगों को सब्जी के सही दाम का पता चल पाई। लोगो में शंका रहती है कि कहीं सब्जी की दुकान बाले या गांव- गांव जाकर गाड़ियों के माध्यम से सब्जी बेचने बाले उनके साथ ठगी तो नही कर रहे हैं।