फतेहपुर / 12 सितम्बर / रीता ठाकुर
सिबिल अस्पताल फतेहपुर में शनिबार को स्बास्थ्य बिभाग की टीम द्वारा कोबिङ 19 जांच की सैम्पलिंग के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे पहले से आये कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आये लोगों व बाहरी राज्यों के हॉट स्पॉट एरिया से आये लॉगऑन के सैम्पल लिए गए।
इस दौरान जहां पूरा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया तो वहीं सैम्पलिंग स्थल को बार-बार सैनिटाइज भी किया गया। सैम्पलिंग टीम इंचार्ज डाक्टर गौरब शर्मा ने बताया शनिबार को सिबिल अस्पताल फतेहपुर में 38 लोगों के सैम्पल लिये गए हैं जिनकी रबिबार देर शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।