ऑनलाईन बुकिंग करबाने के बाद ही ले पाएंगे ड्राइबिंग टैस्ट में हिस्सा
फतेहपुर / 11 सितम्बर / रीता ठाकुर
कोरोना काल के चलते सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नही है तभी तो अब होने बाले ड्राइबिंग टैस्ट के लिये पहले ऑनलाईन बुकिंग करबानी अनिबार्य कर दी गई है।
जानकारी देते लाइसैंस क्लर्क सतबीर सिंह ने बताया इस बार 17 सितम्बर को बजीर राम सिंह स्टेडियम फतेहपुर में प्रागण में ड्राइबिंग टैंस्ट लिए जाएंगे साथ ही बाहनो की पासिंग भी की जाएगी। बताया ड्राइबिंग टैंस्ट के लिये पहले ऑनलाइन बुकिंग करबानी पड़ेगी। जिसके लिए 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक की तारीख निश्चियत की गई है। साथ ही उन्होंने बताया जिन लोगों के लर्निंग लाइसैंस की बेधता कोरोना काल दौरान खत्म हुई है उसे बिभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक मान्य कर दिया गया है।