फतेहपुर / 11 सितम्बर / रीता ठाकुर
बिकास खंड कार्यलय फतेहपुर में तैनात कर्मचारियों के ठहरने के लिये काफी समय पूर्ब बिभाग द्वारा लाखों रु खर्च कर आलीशान भबन बनबाया था। लेकिन कर्मचारियों का परिबार मोह इसकदर जारी रहा कि सरकारी भबन में रहना अभी तक किसी ने गबारा न समझा। आखिर वहीं हुआ तो देखरेख के अभाब के चलते अन्य भबनो के साथ होता है। आज की तारीख में कभी दूर से ही देख कर मन को प्रसन्न करने बाला उक्त भबन खण्डहर होता जा रहा है।
भबन के अंदर सारी सुविधाएं होने के बाबजूद भी कर्मचारियों के वहां न ठहरने के चलते उन्ही: सुबिधाओं को दोबारा पाने के लिये हजारों रु खर्चने पड़ेंगे। इसी पर जब खंड विकास अधिकारी फतेहपुर राज कुमार के साथ बात की तो उन्होंने कहा फिलहाल उस रिहायशी भबन में एक कर्मचारी ठहरता है। वहीं भबन को ठहरने योग्य बनाने के लिये उसकी मुरम्मत करबाना जरूरी है अतः बजट उपलब्ध करबाने की प्रक्रिया पा काम किया जा रहा है जैसे ही बजट का प्राबधान होता है भबन की मुरम्मत करबाकर ठहरने योग्य बनबा दिया जाएगा। ताकि वह पर कर्मचारी बिना किसी डर के रह पाए।