December 27, 2024

एसडीएम कार्यलय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग भूल दिया धरना, फिर भेजा ज्ञापन

0

कंगना रणौत के पक्ष में ज्ञापन भेजते फतेहपुर भाजपा के लोग

फतेहपुर / 10 सितम्बर / रीता ठाकुर

भाजपा मण्डल फतेहपुर ने हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के पक्ष में गुरुबार को एसडीएम कार्यलय फतेहपुर में सोशल डिस्टेंसिंग भूल करना धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रैली निकालने के तुरंत बाद कुछ समय के लिये भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा महाराष्ट्रा सरकार होश में आओ, गुंडागर्दी नही चलेगी की नारेबाजी करते हुए कुछ समय के लिए धरना भी दिया। फिर एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज महाराष्ट्रा सरकार के खिलाफ कड़ी करबाई  की मांग की गई।

इस मौके पर मंडलाध्यक्ष करतार पठानिया ने बताया हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ महाराष्ट्रा सरकार न्याय नही कर रही है बल्कि उसकी आबाज दबाने के लिये तरह-तरह के घटिया हथकंडे अपना नही है जिसे फतेहपुर भाजपा किसी भी सूरत में सहन नही करेगी। उन्होंने सहित अन्य मण्डल के पदाधिकारियों ब कार्यकर्ताओं ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति से निबेदन किया है कि हिमाचल की बेटी कंगना रणौत को न्याय दिलबाने हेतु महाराष्ट्रा सरकार को बर्खास्त करें ।इस मौके पर अन्य पदाधिकारी ब कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *