अनारक्षित बर्ग के साथ हो रहे अन्याय पर राजपूत सभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर / 10 सितम्बर / रीता ठाकुर
गुरुबार को राजपूत सर्बहित कल्याण सभा फतेहपुर ने प्रधान नरेंद्र मनकोटिया के नेतृत्ब में एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेज अनारक्षित बर्ग के साथ हो रहे अन्याय पर न्याय दिलबाने की अपील की है। सनद रहे हाल ही में पंचायती राज बिभाग द्वारा तकनीकी सहायकों के पदों की भर्ती की जा रही है। जिस में आरक्षित बर्ग ब बीपीएल के अभ्यार्थियों को 5 -5 नम्बर अलग से दिए जा रहे हैं। जोकि अनारक्षित बर्ग के अभ्यार्थियों के साथ घोर अन्याय है।
सभा ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान इस तरफ दिलबाने का भी प्रयास किया है कि जहां तक सरकार को भी पता है कि बीपीएल में खासकर पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों के चहेतों को ही जगह मिलती है जबकि आरक्षित बर्ग को और कई सहूलियतें सरकार द्वारा दी जाती रही हैं तो फिर नॉकरी पाने में सहूलियत क्यों। सभा ने सरकार से निबेदन किया है कि नॉकरी में आरक्षण मात्र आर्थिक आधार पर होना चाहिए नाकि जाति बर्ग के आधार पर। सभा ने सरकार से यह भी निबेदन किया है कि हाल ही में पंचायती राज में हो रही तकनीकी सहायकों की भर्ती आरक्षण आधारित न होकर योग्यता आधारित हो या फिर आर्थिकी स्थिति पर।
इस मौके पर बिशम्बर सिंह राणा, जोगिंदर गुलेरिया, रणबीर सलारिया, सरूप पठानिया, बलराज गुलेरिया सहित अन्य शामिल रहे।