कॉन्टेनमेंट जोन हाड़ा व फतेहपुर में किया गया सैनिटाइज
फतेहपुर / 8 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के हाड़ा की गोल मार्किट से निकले कोरोना पॉजिटिव मामलों पर जहां प्रशासन द्वारा फतेहपुर व हाड़ा को कॉन्टेनमेंट जोन में डाल रखा है तो वहीं लोगों में कोरोना का किसी भी तरह का भय न रहे इसके लिये मार्किट को मंगलबार व बुधबार के लिये बन्द रखते हुए मंगलबार को पूरी फतेहपुर व हाड़ा मार्किट के साथ-साथ गोल मार्किट को भी सैनिटाइज किया गया।
इस दौरान सैनिटाइज करने निकली टीम का नेतृत्व कर रहे अग्निशमन विभाग चौकी फतेहपुर इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया मंगलबार को एसडीएम फतेहपुर के निर्देशों पर फतेहपुर -हाड़ा बाजार ब हाड़ा स्थित गोल मार्किट को सैनिटाइज किया गया है। इस मौके पर उनके साथ टीम में प्रशामक हेम राज, चालक सुरजीत आदि उपस्थित रहे।