December 27, 2024

फतेहपुर में मास्क न पहनने बालों पर सख्त हुए एसडीएम, कटवाए चालान

0

फतेहपुर में बिना मास्क निकले लोगों के चालान काटते पुलिस व हिदायत देते एसडीएम

फतेहपुर / 8 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर के फतेहपुर बाजार में मंगलबार को एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने थाना प्रभारी सुरेश शर्मा व अन्य पुलिस की टीम के साथ अचानक दस्तक देते हुए बिना मास्क घूम रहे व बाहन चला रहे लोगों को खूब फटकार लगाई साथ ही चालान भी कटवाये।

इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने पुलिस को भी सख्त हिदायत दी कि प्रतिदिन बाजारों में गश्त करते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काट उन्हें सबक सिखाया जाए। कहा कोरोना काल के इस खतरनाक दौर में भी लोग जागरूक नही हो रहे हैं। बताया सरकार व प्रशासन पिछले लंबे समय से लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देता आ रहा है फिर भी लोग अनजाने में या फिर जानबूझ कर अपनी जिंदगी के साथ-साथ लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। बताया पिछले करीब एक सप्ताह से फतेहपुर में ही करीब 20 के लगभग कोरोना पोस्टिब केस आए हैं जोकि गम्भीर चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *