फतेहपुर / 6 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के हाड़ा बाजार की गोल मार्किट को रबिबार दोपहर 12 बजे तक प्रशासन द्वारा सैनिटाइज नही किया गया था जिसके चलते वहां रह रहे अन्य प्रबासियों में भय पैदा हो गया है।प्रबासियों में प्रकाश चन्द, मदन कुमार, नजरुल नाकिंम, मोहम्मद यूनस, जतिंदर कुमार, मोहम्मद एसिमुदीन ने बताया उनके वहां उसी भबन में रह रहे उन्ही के 5 साथी गत 3 सितम्बर कोरोना पॉजिटिव निकले थे जिन्हें प्रशासन द्वारा जहां से ले जाया गया। लेकिन अभी तक उक्त भबन को सैनिटाइज नही किया गया जिसके चलते उनमे व उनके परिबार में भय का माहौल बनता जा रहा है।
उन्होंने प्रशासन से निबेदन किया है कि उक्त बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाए तो वहीं एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा से बात की तो उन्होंने कहा जल्द ही गोल मार्किट की उक्त बिल्डिंग को सैनिटाइज करबा दिया जाएगा।