December 27, 2024

पक्का रास्ता बनाओ नही तो भूल जाओ वोट

0

फतेहपुर / 5 सितम्बर / रीता ठाकुर

बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत जगनोली के बार्ड नम्बर 2 खनगियाल की अल्पसंख्यक बस्ती के लोग शनिबार को शिब सेना हिन्द के प्रदेश प्रमुख रमेश कालिया के नेतृत्ब में एसडीएम फतेहपुर से मिले ब उनसे गाँब के लिये रास्ता बनबाने की लगाई गुहार। साथ ही नेताओं के लिये लिखित चताबनी भी दी कि अगर दो माह के भीतर गाँबबासियों के लिये रास्ता नही बना तो बो आने बाले बिधानसभा चुनाबों का भी बहिष्कार करेंगे।

गाँबबासियों में लालदीन, मिलापदीन, करतार दीन, रफी, नबाबदीन, बशीर हुसैन, नबीनदीन, रियाज, गुलजार, रेशां बीबी, निशा बीबी, शहीदा बीबी, सुनीता बीबी, सलीम बीबी, पुष्पा सहित अन्य ने बताया सरकार द्वारा दी गई भूमि पर बसे हुए उन्हें करीब 45 बर्ष हो गए हैं लेकिन आज दिन तक न तो पंचायत और न ही लोक निर्माण बिभाग ने उनके घरों तक रास्ता बनाया है।

बताया उनके घरों को जाने बाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि बीमारी की हालत में मरीज को कंधे पर या चारपाई पर डालकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। वहीं शिब सेना हिन्द के प्रांत अध्यक्ष रमेश दत कालिया ने कहा बड़े शर्म की बात है कि आज दिन तक उक्त गाँब के लिये सरकार रास्ता तक नही बनबा पाई है कहा अगर दिए गए अल्टीमेटम के भीतर रास्ता नही बना तो लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। वहीं एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने मिलने आये लोगों को आशबस्त करबाया की उनकी समस्या को सबंधित बिभाग तक पहुंचाते हुए समाधान का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *