फतेहपुर / 5 सितम्बर / रीता ठाकुर
शनिबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में भाजपा युबा मोर्चा की बैठक युबा नेता मनोज कुमार उर्फ कालू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सँगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष रमेश राणा विशेष उपस्थित रहे।
बैठक दौरान युबाओ को संबोधित करते जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी है। इस लिए समय की पाबंदी, जिम्मेबारी के प्रति निष्ठा हर युबा में होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा आगामी पंचायत चुनाबों के लिए भी युबाओ की भागीदारी सुनयश्चियत करने के लिये भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कहा युबा ही संगठन की रीढ़ होते हैं इसलिए संगठन के साथ ज्यादा से ज्यादा युबाओ को जोड़ा जा रहा है।