December 27, 2024

युबक ने लगाया फंदा, हुई मौत

0

फतेहपुर / 4 सितम्बर / रीता ठाकुर

पुलिस थाना फतेहपुर की पंचायत बरोट खास के एक युबक ने गले में रस्सी का फंदा डालकर जान दे दी। बता दें बरोट निबासी करीब 22 बर्षीय युबक कार्तिक स्पुत्र अर्पण सिंह ने देर शाम घर से निकलते हुए समीप ही श्मशान घाट के समीप फंदा लगा लिया। जिसका पता शुक्रबार सुबह लगा जब कुछ लोगों ने श्मशान घाट के पास दूर से कुछ लटका हुआ देखा। जब नजदीक जाकर देखा तो स्थानीय ही गाँब का युबक निकला। तुरन्त इसकी जानकारी पंचायत व पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर रस्सी के साथ लटके शब को नीचे उतारा व कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें पीड़ित परिबार के दो ही लड़के थे जिनमें बड़ें लड़के की करीब दो साल पूर्ब शाहपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि छोटे लड़के ने खुद को मौत के घाट उतार लिया। प्रथम दृष्टता में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है क्योंकि मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि किसी लड़की के साथ इसकी बातचीत होती रहती थी। अब युबक की आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया पुलिस थाना में शुक्रबार सुबह फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बरोट में एक युबक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। जिस पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शब को नीचे उतारा व जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *