November 23, 2024

फतेहपुर के करीब 700 आयकरदाताओं का राशन हुआ बन्द

0

फतेहपुर / 3 सितम्बर / रीता ठाकुर

खाद्य एबं आपूर्ति बिभाग ने अब उन लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिन्होंने गलत तरीके से बीपीएल व सस्ते राशन का राशन कार्ड बनबाकर गरीबों का राशन हड़पा है। ऐसी स्थिति में खण्ड फतेहपुर से तीन सरकारी मुलाजिम बिभाग के हत्थे चढ़े हैं जिन्हें अब बिभाग रिकबरी डालने बाला है। वहीं खण्ड फतेहपुर के करीब 700 आयकरदाताओं के राशन कार्ड भी बिभाग ने ब्लॉक कर दिए हैं अब उन्हें भी सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिए जाने बाला राशन नही मिलेगा।

जानकारी देते खण्ड निरीक्षक (खाद्य एबं आपूर्ति बिभाग ) फतेहपुर सुरेंद्र राठौर ने बताया गरीबो का राशन हड़पने बाले फतेहपुर से तीन सरकारी मुलाजिम निकले हैं जिनमे एक छत्र पंचायत, दूसरा खेहर पंचायत व तीसरा खटियाड़ पंचायत का सामने आया है। अब इनकी जांच कर रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेज दी है। वहीं बताया खण्ड फतेहपुर से करीब 700 आयकरदाता उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं अब इन्हें अगस्त से लेकर सब्सिडी बाला राशन नही मिलेगा। बताया बाकी उपभोक्ताओं को पहले की तरह ही राशन मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *